इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है। ग्राम बोरखेड़ाकला ग्राम पंचायत चिचखेडा के 200 से ज्यादा ग्रामीणों तीन महीने का मुफ्त राशन नहीं मिला है। जिसकी शिकायत लेकर बड़ी संख्या में इन दोनों गांवों के ग्रामीण ज्ञापन लेकर खंडवा कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन दुकानदार पिछले कहीं दिनों से उन्हें रोज राशन के लिए भटक रहा है। 3 महीने का मुफ्त मिलने वाला राशन उन्हें अभी तक के नहीं दिया गया है। शिकायत मिलने के बाद फौरन फूड विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की।

READ MORE: महिला ने इंसान नहीं सांप के बच्चे को दिया जन्म! गांव में मची सनसनी, Video देख आपको भी नहीं होगा आंखों पर यकीन 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा दिया जा रहा तीन महीने का मुफ्त राशन उन्हें नहीं दिया जा रहा है। जब वह राशन लेने जाते है तो दुकानदार उन्हें कोई न कोई बहाना बनाकर बिना अनाज दिए वापस लौटा देता है। राशन नहीं मिलने से इन ग्रामीणों के सामने भूख का खतरा बढ़ रहा है। ज्ञापन देने आए ग्रामीणों का कहना है कि अगर उन्हें राशन नहीं मिला तो वह क्या खाएंगे, उनका परिवार गरीब है और वह राशन के सहारे जी रहे हैं।

READ MORE: इंदौर में बच्चा बेचने वाली गिरोह का भंडाफोड़: केयर सेंटर की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा, पांच महिलाएं गिरफ्तार

वहीं अब पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। जिला खाद्य अधिकारी अरुण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, खाद्य विभाग एक टीम गांव भेजी गई है। टीम जांच कर रही है कि अभी तक ग्रामीणों को तीन महीने का मुफ्त राशन क्यों नहीं दिया गया। बोरखेड़ाकला के ग्रामीणों की शिकायत मिली है उन्हें आश्वासन भी दिया गया है। आज शाम तक उन्हें राशन बाढ़ दिया जाएगा। हम लगातार पोर्टल के माध्यम से नजर रख रहे हैं ग्रामीण अंचलों में अनाज बढ़ रहा है या नहीं इस एक गांव में नहीं बात है। वह जांच कर रहे हैं अगर सेल्समैन की गलती  है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H