चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाश लगातार बुजुर्गों वा महिलाओं को निशाना बनाते रहे है। शहर में एक बार फिर पेट्रोल पंप से रुपए लेकर निकले 60 वर्षीय बुजुर्ग के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक जगदीश खेमा उम्र 60 वर्षीय निवासी श्रीराम नगर तरावली चंदा धार रोड के रहने वाले ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की सुबह 10 बजे के करीब वह कश्यप एंड कंपनी पेट्रोल पंप के मैनेजर अजय यादव द्वारा उन्हें एक बैग में 1 लाख 75 हजार रुपए की राशि राजमोला स्थित पेट्रोल पंप पर जाकर देने को कहा था। जिसके बाद वह बैग लेकर धार रोड पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात युवक जो की नीले कलर की शर्ट पहना हुआ था। वह उनके नजदीक आया और बैग छीनकर भाग गया। बुजुर्ग ने कुछ दूर तक युवक का पीछा किया लेकिन कुछ ही दूरी तक पीछा करने पर युवक मोटरसाइकिल पर आपने साथी के साथ भाग गया। फिलहाल पुलिस ने बुजुर्ग के बताए अनुसार विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक