Robin Uthappa Blame On Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने 2019 के वनडे विश्व कप में अंबाती रायडू की टीम से बाहर होने के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि कोहली की पसंद-नापसंद की वजह से रायडू के करियर पर काफी असर पड़ा।

बता दें कि 2019 के वनडे विश्व कप के दौरान अंबाती रायडू को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया था। अंबाती रायडू के ऊपर विजय शंकर को तवज्जो दी गई थी। इसके बाद काफी बवाल मचा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत के पहले टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा ने बताया कि भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने अंबाती रायडू के चयन में रुकावट डाली। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली किसी खिलाड़ी को नापसंद कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि वह खिलाड़ी टीम के मुफीद नहीं है। हालांकि, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हमेशा टीम के हित में सोचते हैं।

‘मेरे ख्याल से यह सरासर गलत है…’

रॉबिन उथप्पा आगे कहते हैं कि हर किसी की अपनी पसंद होती है, मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी खिलाड़ी को घर तक तो ले जाते हैं, फिर उसकी आंखों के सामने घर का दरवाजा बंद कर देते हैं। मेरे ख्याल से यह सरासर गलत है। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने कहा कि वर्ल्ड कप जर्सी, सूट्स और किटबैग जैसे जरूरी सामान अंबाती रायडू के घर भेज दिए गए थे, लेकिन बावजूद इसके उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए नहीं चुना गया।

गौरतलब है कि उथप्पा पहले भी कोहली पर इल्जाम लगा चुके है, इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि कोहली की वजह से ही दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का करियर जल्दी खत्म हो गया था।

देखें VIDEO

सेमीफाइनल से बाहर हुई थी टीम

बता दें कि इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई थी। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के अलावा अपने सारे मुकाबले जीते। वहीं, इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।

अंबाती रायडू का करियर

गौरतलब है कि रायडू का भारत के लिए करियर शानदार रहा है। उन्होंने 55 वनडे और छह टी20 मैचों में क्रमशः 1694 और 42 रन बनाए हैं। वे आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने छह खिताब जीते हैं। 2018 में, उन्होंने भारत को एशिया कप जीतने में मदद की थी। रॉबिन के बयान से इस पूरे मामले ने एक बार फिर चयन प्रक्रियाओं और कप्तान के निर्णयों को लेकर बहस छेड़ दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H