Roblox के CEO डेविड बासुज़की की हालिया टिप्पणी ने दुनियाभर के माता-पिता के बीच ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है. BBC को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा: “अगर आप सहज नहीं हैं, तो अपने बच्चों को Roblox पर मत आने दीजिए.”
Also Read This: Trump AI Policy: ट्रंप के AI प्रस्ताव के समर्थन में उतरी टेक कंपनियां, अमेरिका बनाम चीन की रेस तेज…

क्या है Roblox?
Roblox एक लोकप्रिय गेमिंग और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसे खासतौर पर बच्चों और किशोरों द्वारा पसंद किया जाता है.
Roblox CEO ने क्या कहा?
“हमारी कंपनी का स्पष्ट रवैया है कि अगर किसी को एक भी बुरा अनुभव होता है, तो वह बहुत ज्यादा है.”
“हम बुलिंग, उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार पर निगरानी रखते हैं और ज़रूरत पड़ने पर कानूनी एजेंसियों से भी संपर्क करते हैं.”
“हमारी फिल्टरिंग तकनीक और सेफ्टी सिस्टम लगातार बेहतर बनाए जा रहे हैं.”
CEO बासुज़की ने यह भी कहा कि रोब्लोक्स की स्थापना के समय से ही “Trust and Safety” उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहा है.
Also Read This: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की योगी सरकार को फटकार, कहा- ‘नोटिस के 24 घंटे के अंदर ही बुलडोजर चला दिया, बर्दाश्त नहीं कर सकते’

माता-पिता की मिली-जुली प्रतिक्रिया
कुछ माता-पिता ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा की ज़िम्मेदारी खुद पर लेने की बात कही, जबकि कई अन्य ने Roblox की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए.
एक माता-पिता ने कहा: “Roblox ने हमारे बेटे को बर्बाद कर दिया है. हम दोनों वर्किंग पैरेंट्स हैं और बच्चे को क्वालिटी टाइम नहीं दे पाए. अब Roblox ही उसका साथी बन गया है.”
एक अन्य माता-पिता ने बताया कि उनकी 9 साल की बेटी को एक यूज़र ने ग्रूम करने की कोशिश की, और रोब्लोक्स के फिल्टर उसे रोकने में नाकाम रहे.
“बेटी रोते हुए आई थी, खुद को दोषी समझ रही थी. मैंने समझाया कि उसने सही किया जो मुझे बताया. लेकिन यह एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर स्वीकार्य नहीं है, जिसे बच्चों के लिए प्रमोट किया जाता है.”
एक और चिंता यह भी रही कि बच्चे अकाउंट बैन होने के बावजूद नए अकाउंट बनाकर फिर से गेम खेलना जारी रखते हैं.
Roblox का जवाब
रोब्लोक्स की ओर से कहा गया कि:
- उन्होंने स्क्रीन टाइम लिमिट्स और AI-बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम लागू किए हैं.
- प्लेटफॉर्म पर होने वाली हर बातचीत को AI सिस्टम के ज़रिए स्कैन और विश्लेषण किया जाता है.
इस बहस का सार
रोब्लोक्स जैसी डिजिटल दुनिया बच्चों के लिए मददगार भी हो सकती है और खतरनाक भी – यह इस बात पर निर्भर करता है कि माता-पिता कितना सतर्क हैं और बच्चों के साथ कितनी बातचीत करते हैं.
बच्चों के डिजिटल अनुभव को सुरक्षित और संतुलित बनाना अब केवल टेक कंपनियों की नहीं, बल्कि हर माता-पिता की भी ज़िम्मेदारी है.
Also Read This: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत 3 हाईवे पर सफर होगा महंगा, देना होगा ज्यादा पैसा; देखें कहां-कितना बढ़ा Toll Tax
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें