सुप्रिया पाण्डेय, बनारस. आईआईटी बीएचयू की ओर से तीन दिवसीय तकनीकी उत्सव का आयोजन किया गया है पहले ही दिन से आकर्षण का केन्द्र रही ह्यूमनॉयड रोबोट सोफिया के जवाबो से हर कोई हैरान हो गया. शनिवार को पत्रकार वार्ता में सोफिया ने एक कुशल वक्ता की तरह जवाब भी दिए. इतना ही नहीं सोफिया ने हर हर महादेव के नारे भी लगाए.
सोफिया ने हर सवाल का बेहतरीन जवाब दिया. जिसके जवाब पर हर कोई आश्चर्यचकित होकर तालियां बजाता हुआ नजर आया. किसी मॉडल की तरह हाथ हिलाकर सोफिया सवालों का जवाब दे रही थी. बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में सोफिया की एक झलक पाने के लिए युवाओं में भी खासा उत्साह था घंटो पहले ही हाल फुल हो गया और गेट बंद करना पड़ा.
सोफिया से कुछ इस तरह के सवाल किए गए
प्रश्न- तनाव जैसी मानसिक स्थिति से निपटने के लिए आप अपने साथियों की किस तरह से मदद करेंगी.
उत्तर- इस पर सोफिया का कहना था कि मशीन को इंसान ने बनाया है मशीन ने इंसान को नहीं. इसलिए तनाव कोई बीमारी नहीं है यह एक मानसिक स्थिति है जिस पर नियंत्रण की आवश्यकता है.
प्रश्न-आपकी उम्र कितनी है और आपके पिता कौन है
उत्तर-इस पर सोफिया का जवाब था कि मैं एक मशीन हूं और मेरी कोई उम्र नहीं है जिसने मुझे बनाया है वही मेरा सबकुछ है.
बता दें कि सोफिया एक मानव निर्मित रोबोट है. जो इंसानों की भांति ही हर बातों का समझदारी से जवाब दे सकती है और ऐसी पहली महिला रोबोट भी है जिसे सऊदी की नागरिकता मिली है.