दिल्ली। अक्सर ऐसी खबरें लोगों को विचलित करती हैं। जिनमें मैनहोल की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों की मौत हो जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सूरत नगर निगम ने इस बारे में बेहद अच्छी पहल की है।
सूरत नगर निगम ऐसा नगर निगम बन गया है जो मैनहोल की सफाई के लिए रोबोट खरीदेगा। नगर निगम ने ये फैैसला लिया है कि मैनहोल में इंसानों को उतारने से जहां इंसानी जिंदगी खतरे में रहती है वहीं हर समय किसी अनहोनी का खतरा बरकरार रहता है। इसको देखते हुए अधिकारियों ने अब शहर के मैनहोल की सफाई के लिए रोबोट मंगाने का फैसला किया है।
नगर निगम की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया। निगम की स्थायी समिति ने लगभग 41 लाख रुपये की लागत से रोबोट ‘बैंडीकूट’ खरीदने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। जानकारी के मुताबिक जिस मैनहोल को साफ करने में पहले कम से कम तीन घंटे लगते थे वही काम यह रोबोट अब सिर्फ 20 मिनट में पूरा कर देगा। इसके साथ ही इंसानी जिंदगी भी सुरक्षित रहेंगी।