हैदराबाद। आज से हैदराबाद में शुरू होने जा रहे 3 दिवसीय ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका का स्वागत एक रोबोट करेगा. जी हां, ये बिल्कुल सच है. इस रोबोट का नाम ‘मित्र’ रखा गया है. ये रोबोट बैंगलुरू में तैयार किया गया है. बालाजी विश्वनाथन और उनकी 14 सदस्यीय टीम ने 2 मित्र रोबोट को तैयार किया है, जो GES में मौजूद रहेंगे.

बालाजी विश्वनाथन ने कहा कि रोबोट समिट के मेहमानों से सीधी बातचीत करेगा. यहां तक कि जब प्रधानमंत्री मोदी और इवांका ट्रंप स्टेज पर आएंगे, तब भी रोबोट ‘मित्र’ उनसे बात करेगा. पीएम मोदी और इवांका रोबोट का बटन दबाएंगे, जिसके बाद रोबोट ‘मित्र’ ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट शुरू होने का ऐलान करेगा.

वहीं दूसरा मित्र रोबोट लोगों से मुलाकात करेगा.