रणबीर और आलिया की फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इन नई जोड़ी का रोमांस देखने लोग क्रेजी हो रहे हैं। फिल्म का एक गाना रिलीज होने के बाद अब दूसरे गाने की रिलीजिंग की खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।
फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani का पहला गाना तुम क्या मिले… रिलीज होने के बाद फिल्म का दूसरा सॉन्ग भी आउट होने वाला है। झुमका मूवी का सेकंड सॉन्ग है जिसका टीजर जारी कर दिया गया है। इसे देखने के बाद यह समझ आया है की यह गाना भी हर पार्टी की शान बनने वाला हैं। जबरदस्त सेट के साथ डांस करता कपल हर किसी को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर देगा। Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘झुमका’ का टीजर शेयर किया है। कुछ सेकंड के इस वीडियो में जबरदस्त बैक ग्राउंड और डांस करते लोग नजर आए हैं। ‘वॉट झुमका’ का टीजर फैंस को पसंद आया है। अब इंतजार है सॉन्ग के रिलीज होने की, जो कि बुधवार 12 जुलाई को होगा। Read More – सावन में अपने भी छोड़ दिया है नॉनवेज, तो ये सब खा कर Body को दें पर्याप्त प्रोटीन …
दिया प्यारा कैप्शन
आलिया और रणवीर ने बेहद प्यारा कैप्शन दिया है। वीडियो को आलिया भट्ट ने ‘कल झुमका गिरेगा’ कैप्शन के साथ शेयर किया है। वहीं, रणवीर ने लिखा, ‘रानी का झुमका गिर रहा है…और मैं उसके प्यार में गिर रहा हूं।’ दोनों गाने में बेहद क्यूट दिख रहे हैं।
बता दें ‘Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani’ 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग कश्मीर एरिया में की गई है। यह करण जौहर की पहली फिल्म बताई जा रही है, जिसकी पूरी शूटिंग इंडिया में हुई है।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें