Srinidhi Shetty in Mahakumbh. महाकुंभ का आज 24वां दिन है. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. हर आमो-खास संगम में स्नान कर पुण्य लाभ ले रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को ब्लॉकब्लस्टर मूवी KGF में रॉकी भाई की हीरोइन का किरदार निभाने वाली श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) ने भी संगम में डुबकी लगाई. वे अपने पिता के साथ यहां पहुंची हैं. हालांकि कई जगह वे मास्क लगाए हुई दिखी.

बता दें कि महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. सात समंदर पार के लोग कुंभ की दिव्यता और भव्यता को देखने के लिए आ रहे है। भारत की प्राचीन परंपरा और यहां की सनातन संस्कृति विदेशी लोगों के मन को भा रही है. जिसके परिणामस्वरूप महाकुंभ में अब तक 35 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है. बसंती पंचमी के मौके पर डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में शाही स्नान किया और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं 10 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में कल्पवास कर रहे है.

इसे भी पढ़ें : नीला गमछा और भगवा सदरी… संगम में डुबकी के साथ सियासत को क्या संदेश दे गए मोदी?

अब तक कौन-कौन कर चुका है स्नान

महाकुंभ में अब तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अखिलेश यादव, रवि किशन, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कवि कुमार विश्वास, 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत कई बड़ी हस्तियां संगम में स्नान कर चुकी हैं. वहीं बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी त्रिवेणी संगम में स्नान किया है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘मैंने कल्पना नहीं की थी कि मैं कई जन्मों में एक बार होने वाली इस घटना का अनुभव करूंगी और मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाऊंगी. ऐसा ही जीवन है, मुझे लगता है कि ऐसी चीजें आपके साथ घटित होती हैं, जिनकी आप कभी कल्पना भी नहीं करते और हमेशा की तरह, मेरा दिल सभी दिव्य कृपा और आशीर्वाद के लिए प्यार और कृतज्ञता से भरा हुआ है.’