हेमंत शर्मा, रायपुर। जेल भेजे जाने से पहले कोविड-19 जांच के लिए मेकाहारा में भर्ती किया गया निगरानी बदमाश ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर गुरुवार सुबह फरार हो गया. मामले में मौदहापारा थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खम्हारडीह थाने का निगरानी बदमाश अशोक मंडल के खिलाफ वारंट की तामिली करते हुए उसे जेल भेजा गया था, जेल प्रशासन ने जेल दाखिल करने से पहले कोविड-19 की जांच करने के लिए कहा, जिस पर बदमाश को मेकाहारा में दो दिन पहले भर्ती किया गया था.
आरोपी के आज रिपोर्ट आने वाली थी, इसके पहले ही आज सुबह करीबन पांच बजे वाशरुम जाने के बहाने निकला और हथकड़ी निकालकर फरार हो गया. उसकी निगरानी में खम्हारडीह थाने के दो पुलिसकर्मी तैनात थे. मामले में एसएसपी ने रिपोर्ट तलब की है, जिसके मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी, वहीं बदमाश के फरार होने पर मौदहापारा थाने में मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.