मनाली। हिमाल प्रदेश के रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए खोल दिया गया है. इसे चार महीने पहले बंद कर दिया गया था. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.रोहतांग कुल्लू जिले में 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. मनाली और सिस्सु के बीच 85 किलोमीटर लंबे मार्ग से बर्फ जमी थी.
हिमस्खलनों का खतरे को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया था. 475 किलोमीटर लंबे मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरा खोलने के बारे में अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर बर्फ हटाने का काम तेज गति से जारी है.
उन्होंने कहा कि उनका मनाली-लेह राजमार्ग को 25 मई से फिर से खोलने का लक्ष्य है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि फिलहाल केवल छोटे वाहनों को ही रोहतांग दर्रे से गुजरने की इजाजत दी गई है।