कुंदन कुमार/ पटना। राजनीति के गलियारों में फिर से हलचल मच गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज पटना में मीडिया से बात करते हुए कई बड़े बयान दिए। उन्होंने एनडीए, कांग्रेस और बिहार की राजनीति पर खुलकर अपनी राय रखी।

जो जिंदा है उसे मृत बताया जा रहा

रोहिणी आचार्य ने कहा कि जिस आदमी को कमल नहीं दिख रहा, उसे मृत घोषित कर दिया जाता है और जो मृत है उसे जिंदा बताया जा रहा है। उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और लालू प्रसाद यादव का नाम लेते हुए कहा कि इन्होंने संविधान और गरीबों की आवाज को हमेशा मजबूती दी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वे वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सारण की जनता के साथ शामिल होंगी।

तेजस्वी-राहुल पर बयान

तेजस्वी यादव को लेकर रोहिणी ने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बने। उन्होंने साफ किया कि तेजस्वी खुलकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दे रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी ने अभी तक तेजस्वी को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया।

अमित शाह पर पलटवार

हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया था कि ऑर्डिनेंस बिल लालू यादव के समय ही कांग्रेस ने फाड़ दिया था। इस पर रोहिणी ने पलटवार करते हुए कहा जो कभी आडवाणी जी के चेले बनकर घूमते थे, आज उन्हीं का क्या हाल हो गया है।

निशांत कुमार और तेज प्रताप पर भी बोलीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों पर रोहिणी ने कहा कि वे उनके साथ खेले-बड़े हुए हैं और युवा नेताओं के राजनीति में आने का वह समर्थन करती हैं। वहीं तेज प्रताप यादव के अकेले चुनाव लड़ने के दावे पर उन्होंने कहा हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, इस पर हम कुछ नहीं कह सकते। रोहिणी आचार्य के इन बयानों ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। आने वाले दिनों में ये बयान एनडीए और विपक्ष के बीच राजनीतिक बहस को और तेज कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें