Bihar Monsoon Session: बिहार मानसून सत्र का आज चौथा दिन काफी हंगामेदार रहा। एसआईआर समेत अन्य मुद्दों को लेकर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि, सदन में मेरे माता-पिता को गाली दी जा रही थी, लेकिन मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
रोहिणी ने खूब खरी खोटी सुनाई
तेजस्वी के इस बयान के बाद अब राजद नेता और उनकी बहन रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। रोहिणी ने एक्स पर एक के बाद एक कई सारे पोस्ट करते हुए बिना नाम लिए दोनों डिप्टी सीएम को खूब खरी खोटी सुनाई। रोहिणी ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि, जिसका बाप सेना का भगोड़ा और नरसंहारी, उसकी भाषा, उसका आचरण ठीक वैसी ही जैसे वो गटर की पैदाइश।
वहीं, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, शक्ल ही जिसकी है बताती, है वो चोर, उचक्का और बवाली बोल रहा आज वो गंदी बोली, खुद को साबित कर रहा मवाली, जुबान से उसके निकले दूसरों की मां-बहन के लिए गाली, उससे उसके खुद की मां-बहन की भगवान भी न कर पाएंगे रखवाली।
कुचल दिए जाते हैं फन
रोहिणी आचार्य यही नहीं रुकी उन्होंने एक अन्य पोस्ट करते हुए लिखा, कुछ ऐसे दोगले जीव होते हैं, जो जहर जुबान व दिल में रखते हैं। मगर बिल से बाहर आने पर, जिनके फन कुचल दिए जाते हैं…ज़रा गौर से सुन लो बात मेरी तुम दोगली नस्ल ” तुम क्या हो ये हम सब जानते हैं।” जब बात अपनी इज्जत-आबरू पर आ जाए तो “हम वो हैं, जो मां दुर्गा का रूप धरते हैं”…हम बेसिर-पैर की बात और बदजुबानी करते नहीं, लेकिन जब छेड़े कोई आके , तो औकात उसकी उसे बताते हैं।
सुधर जाओ तो अच्छा वरना….
उन्होंने आगे लिखा, क्यों शेरों से उलझे बैठे हो, तुम जैसी दोगली नस्लों की खातिर तो हुंकार ही हमारी काफी है.. वक्त है बाकी अब भी कुछ, जो सुधर जाओ तो अच्छा है..वरना हम वंशज हैं कान्हा के, हमारी तरफ से जैसे को तैसा से ही मिलेगा…जिसने की गलती जो भी, उसे एक न एक दिन सबक मिलेगा…बुजदिल हो तुम कायर सारे , जो भीड़ में बैठ जुबानी वार करते हो..पिता-पुत्री के पावन रिश्ते का अपमान करते हो, ये सोच बताती है तुम्हारी पैदाइश में ही खोट है…आजमाने की गर है ख्वाहिश तो क्या खुले में आने की चुनौती स्वीकार करते हो…!!
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें