Rohini Acharya Controversy: बिहार चुनाव 2025 में मिली हार के बाद लालू परिवार में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे देश की नजर इस मामले पर बनी हुई हैं। इस बीच रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर कर फिर से हमला बोला है।
वीडियो में रोहिणी एक वरिष्ठ पत्रकार से बात करते हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें वह पत्रकार से टीवी चैनल इंटरव्यू के दौरान दिए गए उसके बयान को लेकर सवाल जवाब करती हुई दिख रही हैं। रोहिणी कहती हैं कि, मुझे जब मेरे मां-बाप बुलाते हैं तब मैं मायके जाती हूं। इस बार भी आपके लीडर और बॉस तेजस्वी ने मुझे बुलाया था।
रोहिणी आचार्य का पोस्ट
रोहिणी आचार्य ने अपनी पोस्ट में लिखा- जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं , तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों – करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है , को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए .. पिता को किडनी देने वाली शादी – शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें।
जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें ,जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे , चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते .. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है , वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं ?
जानें क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बिहार चुनाव में मिली करारी हार को लेकर राबड़ी आवास में बीते शनिवार को रोहिणी और परिवार के अन्य सदस्यों में बहस हुआ था। इसके बाद वह घर छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी। वहीं, शनिवार की रात ही रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं… संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था… और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं। रोहिणी के इस ट्विट से ही परिवार की लड़ाई फिर से बाहर आ गई। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में भी यही बात दोहराई, जिसने लालू परिवार में फिर से भूचाल लाने का काम किया। इसके अलावा अन्य पोस्ट कर भी रोहिणी ने तेजस्वी और पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए।
ये भी पढ़ें- रोहिणी आचार्य के मामले में तेज प्रताप ने पीएम मोदी और अमित शाह से की मांग, कहा – ऐसे लोगों को तुरंत जेल में डाला जाए
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


