पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बड़े बेटे आदित्य के बारे में एक भावुक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने बताया कि 18 साल की उम्र में आदित्य ने प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग जॉइन की है, जिस पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है।
दिल गर्व से भरा है- रोहिणी का भावुक संदेश
रोहिणी ने पोस्ट में लिखा- आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है। हमारा बड़ा बेटा आदित्य दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए गया है। वह बहादुर, साहसी और अनुशासन से भरा हुआ है। कठिन लड़ाइयों में ही सच्चे योद्धा बनते हैं। उन्होंने बेटे के प्रति प्यार और विश्वास जताते हुए कहा कि पूरा परिवार उसका हौसला बढ़ाने के साथ हमेशा उसके साथ खड़ा है।
संकेतों में दिया मजबूत संदेश
एक अन्य पोस्ट में रोहिणी ने लिखा- सही–गलत पहचान की नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी। इसके साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे निशाना साधते हुए नजर आ रही हैं। इसे राजनीतिक और पारिवारिक संदर्भ से जोड़कर देखा जा रहा है।

हाल में परिवार को लेकर दिए थे बयान
बीते दिनों रोहिणी आचार्य ने परिवार से जुड़ी कुछ भावनात्मक और तीखे बयान दिए थे, जिनके बाद से उनकी पोस्ट्स चर्चा का विषय बनी हुई हैं। नए संदेश को उसी क्रम की कड़ी माना जा रहा है, जहां वे अपने विचार खुलकर सामने रख रही हैं और साथ ही बेटे की नई शुरुआत पर गर्व भी जता रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


