Rohini Acharya News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं में बयानबाजी का भी दौर जारी है. इस बीच लालू यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है. रोहिणी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए एनडीए का फुलफार्म बताया है और सीएम नीतीश पर निशाना भी साधा है.

रोहिणी ने बताया NDA का फुलफॉर्म

रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, नॉट डिपेंडेबल अलायंस Not Dependable Alliance (NDA) की भी अजब दुश्वारी है, जिसका दिमागी स्क्रू ढीला हो चुका उसको ही आगे कर चुनावी दंगल में उतरने की लाचारी है. मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने वालों की भीड़ वहां बड़ी भारी है. एक-दूसरे की पीठ में खंजर घोंपने के लिए मौके की तलाश जारी है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं रोहिणी

बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपनी पोस्ट में सीएम नीतीश का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन जिस तरह से आज कल राजद और उसके साथी सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाते है. उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि रोहिणी का यह हमला सीएम नीतीश पर ही है. गौरतलब है कि रोहिणी एक्स पोस्ट के माध्यम से लगातार राजद के समर्थन और विपक्ष पर हमलावर रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘कांग्रेस राजद को अपनी राजनीतिक हैसियत दिख रही है’