Rohini Acharya Controversy: राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का एक और बयान सामने आया है। दिल्ली में अपनी बड़ी बहन मीसा भारती से मिलने के बाद ससुराल के लिए रवाना हो रही रोहिणी आचार्य ने मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया है कि, उन्होंने जो कुछ भी कहा है, वह सही है। रोहिणी ने बताया कि सवाल पूछने पर उन्हें घर से भगाया गया। मेरे माता-पिता मेरे साथ है।
वहीं, मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर की किसने चप्पल चलाई? इसपर रोहिणी आचार्य ने कहा- मुझे जो कुछ कहना था, मैंने सोशल मीडिया पर कह दिया। मैंने कोई झूठ नहीं बोला है। यह सवाल आप लोग तेजस्वी, संजय यादव, रमीज से जाकर पूछिए। उन्होंने आगे कहा कि, मेरे माता-पिता मेरे साथ खड़े हैं। मेरे लिए कल मेरे माता-पिता और मेरी बहनें रो रही थीं। मैं खुशकिस्मत हूं कि वो मेरे माता-पिता है।
रोहिणी ने आगे कहा कि, जिस परिवार में भाई होते हैं, वहां सिर्फ उन्हें परिवार के लिए त्याग करना चाहिए। मैं मुंबई अपने ससुराल जा रही हूं। मेरे साथ जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद से मेरे लिए मेरी सास बहुत चिंतित हैं, उन्होंने मुझे वापस बुलाया है। मैं अपने सासके पास जा रही हूं।
इस बीच लालू परिवार के आंतरिक कलह से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। रोहिणी आचार्य के बाद अब तीन और बहनों ने पटना आवास छोड़कर अपने बच्चों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। रोहिणी के बाद रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी पटना आवास छोड़कर अपने बच्चों के साथ दिल्ली रवाना हुईं हैं, जो परिवार में हुए कलह को और बढ़ने का संकेत दे रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

