नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को खिलाडियों की नई रैकिंग जारी की है. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने लंबी छलांग लगाई है. खिलाड़ियों को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को बड़ा फायदा हुआ है.

इसे भी पढ़े- OMG! तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हुए चौथे टेस्ट मैच से बाहर, BCCI से कहा…

हिटमैन रोहित शर्मा छह स्थान की छलांग लगाकर अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए है. 742 अंकों के साथ वे अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज हो गए है. पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं. टॉप दस में भारत के कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा दो स्थानों का नुकसान हुआ है. वे आठवें से दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

स्पिनरों की मददगार पिच में 11 विकेट लेने वाले स्पिनर अक्षर पटेल को 30 स्थान का फायदा हुआ है. वे अब 38वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़े- Video: देश का नाम रोशन करने वाली बेटी हिमा दास के घर है 17 सदस्य, जाने उनके स्ट्रगल की पूरी कहानी उनकी ही जुबानी…

भारत की खिलाड़ियों की तरह इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच भी पहली बार शीर्ष 30 में जगह बनाने में कामयाब रहे. टेस्ट में प्रदर्शन की बदौलत 28वें स्थान पर काबिज हुए, जबकि टेस्ट में पहली बार पारी में पांच विकेट लेने वाले कप्तान जो रूट 16 स्थानों के सुधार के साथ 72वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़े- बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का किया एलान, इस देश के साथ होगा मुकाबला…