स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लंदन में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में दूसरा मुकाबला जीतकर रोहित एंड कंपनी सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे. पहले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, पहले मुकाबले में चोट की वजह से विराट कोहली टीम में शामिल नहीं थे. विराट कोहली की दूसरे वनडे मैच में वापसी हो सकती है.

बता दें कि, टीम इंडिया इंग्लैंड पर पूरी तरह से हावी नजर आ रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाजों ने नमूना पेश किया था. हालांकि, जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में दो बदलाव कर सकते हैं. दोनों बदलाव बल्लेबाजी और गेंदबाजी में होंगे.

दरअसल, ग्रोइन इंजरी के कारण विराट कोहली पहला वनडे मुकाबला नहीं खेल पाए थे. हालांकि आज के मुकाबले में रन मशीन विराट कोहली की वापसी हो सकती है. अगर कोहली आज का मुकाबला खेलते हैं तो श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना होगा. वहीं गेंदबाजी में भी बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा/शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन/क्रेग ओवर्टन, डेविड विली, रीस टॉपले और ब्रायडन कार्स.