स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट का खेल आज बहुत फास्ट हो गया है. खिलाड़ी पारंपरिक प्रारूप टेस्ट से लेकर फटाफट क्रिकेट टी20 तक खेलने लगे हैं. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए फिटनेस और उनकी काबिलियत बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं. लेकिन, कुछ देशों के क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को उनकी बढ़ती उम्र के कारण टीम में चयन को नहीं देखते हैं. अब इस विषय पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने खुलकर अपनी राय रखी है. मौजूदा एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित ने जहां तीन मैचों में लगातार तीन अर्धशतकीय पारी खेली है. वहीं, कोहली ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ हाल ही में अपना 47वां वनडे शतक पूरा किया है.
बता दें कि, रोहित और कोहली की उम्र को लेकर भी कई बार चर्चा की जाती है. लेकिन विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रूट ने दोनों भारतीय खिलाड़ियों (Indian cricket players) की उम्र और उनके प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. रूट ने हाल ही में कहा कि मुझे लगता है कि कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों को उनकी उम्र के लिए बाहर निकालना खतरना है. रूट ने अगले वर्ष होने वाली टी20 विश्व कप (ICC T20 men’s world cup 2024) में कोहली और रोहित की जगह युवाओं को टीम में शामिल किए जाने पर कहा कि उदाहरण के लिए देखें कि क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कितने समय तक टी20 क्रिकेट खेला है. दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लंबे समय तक चलें, खासकर टी20 क्रिकेट में और उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है. जब तक आप फिट हैं और बल्ले से रन बना रहे हैं तब तक आप खेलते रहेंगे.
दरअसल, रूट ने इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जिमी एंडरसन (James Anderson) का को एक आदर्श उदाहरण बताया. एंडरसन की उम्र 40 वर्ष से अधिक है, फिर भी वह असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली है कि इंग्लैंड (England cricket team) ने उन्हें इसीलिए नहीं खोया कि वह बूढ़े हैं. वह अब भी हमारी तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं. हम उनके सारे अनुभव और कौशल का उपयोग कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित 36 वर्ष के हो चुके हैं. वहीं, रन मशीन कोहली नवंबर में 35 वर्ष के हो जाएंगे. दोनों ही खिलाड़ियों ने एशिया कप में लाजवाब प्रदर्शन किया है. फिर चाहें वह भारत और पाकिस्तान मैच हो या फिर श्रीलंका के खिलाफ खेला गया मुकाबला.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें