चंद्रकांत/बक्सर: देश की आर्थिक राजधानी कहीं जाने वाले मुंबई के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित बुक स्टोर टाइटल वेव्स में लेखक रोहित दुबे की बहुचर्चित पुस्तक 30 लेसन्स नॉट टॉट इन स्कूल का विमोचन हुआ. यह पुस्तक उन अनमोल जीवन पाठों पर आधारित है, जो स्कूलों में नहीं सिखाए जाते, लेकिन सफलता और आत्म विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं.

जबरदस्त सराहना मिली

इससे पहले यह पुस्तक अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला, दिल्ली और पटना पुस्तक महोत्सव में प्रदर्शित की जा चुकी है, जहां इसे जबरदस्त सराहना मिली. अब मुंबई के पाठकों को भी इस प्रेरणादायक किताब से रूबरू होने का अवसर मिलेगा. 

विचारों और अनुभवों का मंच

विमोचन कार्यक्रम में कई जाने-माने लेखक, साहित्य प्रेमी और विचारक मौजूद रहे. इस दौरान रोहित दुबे ने अपनी लेखनी की प्रेरणा और किताब के मुख्य विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक उन वास्तविक अनुभवों पर आधारित है, जिनका सामना हर किसी को करना पड़ता है, लेकिन जिन पर औपचारिक शिक्षा प्रणाली में ध्यान नहीं दिया जाता.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध

कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने लेखक के विचारों की सराहना की और इस किताब को जीवन में सही मार्गदर्शन देने वाला बताया. अब 30 लेसन्स नॉट टॉट इन स्कूल सभी प्रमुख बुक स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. यह पुस्तक उन सभी के लिए उपयोगी साबित होगी, जो जीवन में सफलता और संतुलन के लिए व्यावहारिक सीखों को अपनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कितने अमीर हैं बिहार के IAS और IPS, सभी के प्रॉपर्टी का सामने आया ब्यौरा