स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 कब्जा जमाया है. वहीं मैच के खत्म होने पर प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सूर्यकुमार यादव के बारे चिंता जाहिर की. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि, प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जब रोहित शर्मा से टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की चिंताओं के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वह खुद ही हंस पड़े. रोहित शर्मा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की फॉर्म हमारे लिए एक चिंता का विषय है, इतना कहते ही रोहित शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर से हंस पड़े.

वहीं अब रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, लोग रोहित शर्मा के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल सूर्यकुमार यादव तीसरे टी-20 में रन नहीं बना पाए थे और सिर्फ 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. तभी रोहित शर्मा ने उनके साथ ऐसा मजाक किया.

https://twitter.com/cricketfanvideo/status/1577387548162543617

अगर सूर्यकुमार यादव की फॉर्म की बात करें तो वह अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस साल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम ही है, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में भी उनके बल्ले से लगातार कमाल की पारियां निकली हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव ने 3 मैच में 119 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने. अगर सीरीज़ की बात करें तो भारत ने यहां 2-1 से जीत दर्ज की है. हालांकि, इंदौर में हुए आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया को 49 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी.