स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है जहां पहले दिन का खेल खत्म हो गया है, पहले दिन के खेल में रोहित शर्मा मैच के हीरो रहे, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए न केवल एक शतकीय पारी खेली, बल्कि अहम समय में जब भारतीय टीम को शुरुआती झटके लग गए थे तब पहले संभलकर खेला, टीम की स्थिति को सुधारा और फिर शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, साथ ही भारतीय टीम को एक फिर से फ्रंटफुट पर ला दिया.

रोहित ने खेली शतकीय पारी

रोहित शर्मा ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन के खेल में ही शानदार शतक जड़ दिया, और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, रोहित शर्मा ने पहले दिन खेल में 164 गेंद में 117 रन बनाकर अभी भी नाबाद हैं। अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने सिक्सर लगाकर अपना शतक पूरा किया। और इस पारी में 14 चौके और 4 सिक्सर भी लगाए.

रोहित ने बनाए कई रिकॉर्ड 

रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में ही शतक लगाकर रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया, तो वहीं मौजूदा टेस्ट सीरीज का तीसरा शतक पूरा कर लिया, रोहित ने रांची में सिक्सर लगाकर शतक लगाया, और सिक्सर लगाते ही जैसे ही रोहित ने शतक पूरा उसके साथ ही इंटरनेशनल टेस्ट करियर में अपने 2 हजार रन भी पूरे कर लिए।  इसके साथ ही रोहित शर्मा एक टेस्ट सीरीज में 3 या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं,  रोहित शर्मा से पहले सुनील गावस्कर ही ऐसा कर सकें हैं.

सीरीज में 400 रन

रांची टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर रोहित शर्मा ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में 400 रन भी पूरे कर लिए हैं, इसके साथ ही रोहित शर्मा  मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, इसके अलावा सबसे अधिक शतक, सबसे अधिक चौके, और सबसे अधिक सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.