धर्मशाला: भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में शनिवार को यहां श्रीलंका को सात विकेट से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. भारत ने श्रेयस अय्यर की 44 गेंद में नाबाद 74 रन पारी के दम पर जीत के लिए 184 रन के लक्ष्य को 17.1 ओवर में हासिल कर लिया.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले टी20 मैच को जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया था.

श्रीलंका ने टीम में दो बदलाव करते हुए बुनुरा फर्नांडो और दनुष्का गुणतिलका को अंतिम एकदश में शामिल किया. श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 75 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान दासुन शनाका ने नाबाद 47 रन बनाये.

निसंका ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाने के साथ पहले विकेट के लिए धनुष्का गुणतिलका (38) के साथ 67 और कप्तान दासुन शनाका के साथ पांचवें विकेट के लिए आक्रामक 58 रन की साझेदारी की. शनाका ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंद की पारी में दो चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाये. श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवरों में 80 रन बटोरे.