टी-20 विश्वकप 2022ः भारतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत की सेमीफाइनल में इग्लैंड के साथ भिड़ंत होने वाली है. ऐसे में भारतीय मैच खेलने के लिए लबर्न से एडिलेड पहुंची है. इसी यात्रा के दौरान टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी विराट और रोहित शर्मा के साथ कोच द्रविड़ ने भी खिलाड़ियों के लिए एक ऐसी कुर्बानी दी जिसे जान आप के मन में इनके लिए सम्मान और बढ़ जाएगा.

बता दें कि, सेमीफाइनल का मैच खेलने के लिए टीम इंडिया जब मेलबर्न से एडिलेड रवाना हुई तो फ्लाइट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी बिजनेस क्लास सीट कुछ खास लोगों के लिए कुर्बान कर दी.

टीम इंडिया के एक सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने खुलासा करते हुए बताया कि, भारतीय टीम के खिलाड़ी जब मेलबर्न से एडिलेड रवाना होने के लिए फ्लाइट में बैठे तो कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी बिजनेस क्लास सीट टीम के तेज गेंदबाजों के लिए कुर्बान कर दी, ताकि वह आराम से अपने पैर फैलाकर बैठ सकें. 

बता दें कि इन दिनों मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज जमकर गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्हें आराम की बेहद जरूरत है. ऐसे में उन्हें आराम देने के लिए रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने अपनी बिजनेस क्लास सीट छोड़ दी. रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने अपने इन तेज गेंदबाजों को मैच दर मैच फिट रखने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा आराम देने का फैसला किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक