स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 3 मैच की टी-20 सीरीज चल रही है, जहां टीम इंडिया ने सीरीज के पहले वनडे मैच में ही कमाल का खेल दिखाया, कुलदीप यादव ने जहां एक ही वनडे मैच में 6 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया, तो वहीं रोहित शर्मा ने भी शानदार शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
8 विकेट से जीती टीम इंडिया
इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 269 रन का टारगेट रखा था, जिसे भारतीय टीम ने अपने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 137 रन की पारी खेली, विराट कोहली ने 75 रन बनाए। और इस तरह से सीरीज के पहले वनडे मैच में ही टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर ली, सीरीज का दूसरा वनडे मैच शनिवार को खेला जाएगा।

रोहित ने कोहली को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा इन दिनों अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में शतक जड़ा था, और अब वनडे सीरीज के पहले मैच में ही शतक लगा दिया। और ये शतक उनके लिए बहुत खास भी रहा, दरअसल अपने इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने लगातार 7वें वनडे सीरीज में शतक जमाया है। इससे पहले विराट कोहली साल 2011-12 के दौरान 6 वनडे सीरीज में शतक जमाने का कारनामा कर चुके हैं। लेकिन अब रोहित शर्मा ने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अब देखना ये है कि टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का शतक लगाने का ये सिलसिला कब तक चलता है, रोहित का ये शानदार फॉर्म और क्या-क्या रिकॉर्ड बनाता है, क्योंकि रोहित जब लय में होते हैं तो बहुत खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।