स्पोर्ट्स डेस्क. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर स्थित जामठा का वीसीए स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस प्रतिष्ठित सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. बुधवार को ऑप्शनल प्रैक्टिस के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने अपने स्पिनरों की तारीफों के पुल बांधे. भारतीय कप्तान ने कहा कि रवींद्र जड़ेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्तरीय गेंदबाज हैं. हालांकि उन्होंने पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जड़ेजा और अश्विन के साथ तीसरा स्पिनर कौन होगा, इस पर से पर्दा नहीं हटाया.
रोहित ने कहा कि जड़ेजा और अश्विन ने काफी क्रिकेट एक साथ खेला है. मुझे लगता है कि अक्षर और कुलदीप को जब भी मौका मिला तो उन्होंने बल्लेबाजों को दबाव में डाला. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में अक्षर ने काफी विकेट चटकाए (27 विकेट) और पिछले वर्ष दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप ने 5 विकेट हासिल किए. इन चारों का उपलब्ध होना शानदार संकेत है और इनमें से 3 स्तरीय ऑलराउंडर हैं. प्लेइंग इलेवन का चयन करना कड़ा फैसला होगा. पहले मैच में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों की फॉर्म के साथ विशिष्ट पिच पर उसके कौशल पर भी उतना ही ध्यान दिया जाएगा.
रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने को लेकर कहा कि, सब कुछ तैयारी पर निर्भर करता है. आपकी तैयारी अच्छी होनी चाहिए. हमने पिछली 2 सीरीज जीती है. हमारे पास 20 दिन तैयारी का समय था. इंग्लैंड में भी हम सीरीज ड्रॉ कराने में सफल हुए. उसके बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए हमारे पास 20-25 दिन का समय था. हम फिलहाल डब्ल्यूटीसी के बारे में नहीं सोच रहे हैं. फिलहाल हमारा पूरा फोकस इस सीरीज पर है. ऐसा बहुत कम बार होता है कि पूरी टीम एक सीरीज की तैयारी के लिए सप्ताहभर पहले एकत्रित हो. हम यहां 2 फरवरी को पहुंच गए थे. हमने 3 फरवरी से प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. हम अपनी तैयारी को लेकर आश्वस्त हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक