टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जूझ रही हैं. इस गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद वह हमेशा खुश नजर आती हैं और कैंसर से बहादुरी से लड़ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस रोसलिन खान (Rozlyn Khan) लगातार हिना खान (Hina Khan) पर उनके कैंसर को लेकर निशाना साध रही हैं. उनका कहना है कि हिना कैंसर का सहारा लेकर खुद को सुर्खियों में ले आई हैं. हाल ही में जब रोहित रॉय (Rohit Roy) ने हिना खान (Hina Khan) के साथ एक पोस्ट शेयर की तो रोसलिन खान (Rozlyn Khan) ने उन्हें भी नहीं बख्शा और जमकर ताना मारा है.

बता दें कि रोहित रॉय (Rohit Roy) ने हिना खान (Hina Khan) की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इस फोटो में हिना व्हाइट ड्रेस में रोहित रॉय के साथ खड़े हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रोहित रॉय (Rohit Roy) ने लिखा, “यह उस मजबूत लड़की की सराहना का पोस्ट है जिसे मैं जानता हूं. वह लड़ रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह इसमें जीत हासिल करेगी और कैंसर को हरा देगी. उसके चेहरे पर मुस्कान कभी नहीं जाती. हिना खान, तुम्हें बहुत शक्ति मिले.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

हिना खान ने जवाब में क्या कहा?

रोहित रॉय (Rohit Roy) के इस पोस्ट पर हिना खान (Hina Khan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेत्री ने लिखा, “बहुत प्यारे रोहित रॉय. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. जीवन ने मुझे चुनौतियाँ दी हैं, लेकिन मैंने उनका सामना करना सीख लिया है. “मुझे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखना.”

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

रोसलिन ने रोहित को किया ट्रोल

जिसके बाद रोसलिन खान (Rozlyn Khan) ने अपनी स्टोरी पर यह पोस्ट शेयर कर एक्टर पर निशाना साधा है. अपनी पोस्ट पर रोसलिन ने लिखा, “भाई, आप क्या कर रहे हैं? किसी को तो उचित फोटो पोस्ट करनी चाहिए. लड़की को कैंसर है. मिस इंडिया प्रतियोगिता नहीं जीता है. कुछ दिनों पहले रोसलिन खान ने एक पोस्ट शेयर करते हुए हिना खान के लिए लिखा था कि “उसने लोगों को गुमराह किया है. यदि उसे स्टेज तीन का कैंसर था तो वह इतनी जल्दी कैसे ठीक हो गयी? यदि उन्हें स्टेज तीन का कैंसर होता तो वे सर्जरी करवा लेतीं और तुरंत स्कूबा डाइविंग शुरू कर देतीं.