Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा अपनी तूफानी बल्लेबाजी और चतुराई भरी कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें शायद विराट अपने करियर में कभी नहीं तोड़ पाएंगे.
Rohit Sharma Record: विराट कोहली और रोहित शर्मा…भारतीय क्रिकेट की दिल और धड़कन हैं. इन दिग्गजों ने अपने करियर में अपार ख्याति पाई. जब भी यह मैदान में होते हैं तो विरोधी टीमें खौफ खाती हैं. रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के कप्तान हैं, जबकि विराट कोहली यह जिम्मेदारी पहले निभा चुके हैं. रोहित जहां 2007 में भारतीय टीम में आए थे, वहीं विराट ने 2010 में डेब्यू किया था. विराट बेशक लीडेंज प्लेयर हैं, लेकिन रोहित शर्मा कई मामलों में उनसे आगे नजर आते हैं. हम आपके लिए रोहित शर्मा के वो 5 अद्भुत रिकॉर्ड लाए हैं, जिन्हें विराट कोहली चाहकर भी नहीं तोड़ सकते.
रोहित शर्मा के 5 बड़े रिकॉर्ड
- एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी
रोहित शर्मा ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है. विराट कोहली के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किल होगा.
- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स
रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 623 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों फॉर्मेट में यह कारनामा किया है. विराट कोहली ने अब तक 302 छक्के लगाए हैं, जो रोहित से काफी पीछे हैं.
- टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान
रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता और 11 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत हासिल की.
- वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी
रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है. विराट कोहली के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन है, खासकर उनके करियर के अंतिम पड़ाव को देखते हुए.
- टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा ने 5 शतक के साथ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. विराट कोहली ने सिर्फ 1 शतक लगाया है और दोनों खिलाड़ी अब संन्यास ले चुके हैं, इसलिए इस मामले में भी विराट रोहित से आगे नहीं निकल पाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें