Rohit Sharma and Virat Kohli: बांग्लादेश की टीम सितंबर महीने में भारत के दौरे पर आ रही है. इस दौरान पहले 2 दो टेस्ट और फिर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आ सकते हैं।

बता दें कि भारत में 5 सितंबर से घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति इस टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन करेगी। बांग्लादेश सीरीज से पहले दिलीप ट्रॉफी के महत्व को देखते हुए उनका लक्ष्य सभी खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध कराना है। हालाँकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी तमाम टॉप प्लेयर्स को ट्रॉफी में खेलने के निर्देश दिए गए हैं. टॉप प्लेयर्स में केएल राहुल, शुभमन गिल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जयसवाल का नाम शामिल हो सकता है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलने और नहीं खेलना का विकल्प दिया गया है.

हार्दिक-बुमराह नहीं आएंगे नजर

इस टूर्नामेंट से हार्दिक पांड्या गायब नज़र आ सकते हैं. दरअसल हार्दिक रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलते हैं, जिसके चलते उनके सीरीज़ में हिस्सा लेने की उम्मीद नहीं है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी घरेलू क्रिकेट खेलने से छूट दी जा सकती है. बाकी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी इस सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले सकते हैं क्योंकि वह रिहैब से गुज़र रहे हैं.

इस बार नए प्रारूप में होगा दिलीप ट्रॉफी का आयोजन

गौरतलब है कि इस सीजन की दिलीप ट्रॉफी में चार टीमें इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी प्रतिस्पर्धा करेंगी. अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इन टीमों का चयन करेगी. टूर्नामेंट आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में आयोजित किया जाएगा, लेकिन लॉजिस्टिक कारणों से एक राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक