Rohit Sharma Retire: भारत में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) अब अपने रोमांचक मोड़ पर है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज़ और वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 7 मई, बुधवार को रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए इस फैसले की जानकारी दी।

‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी 280 नंबर की टेस्ट कैप की तस्वीर शेयर की और लिखा, “मैं आप सबको ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद कपड़ों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही। इतने सालों तक अपना प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद।”

2013 में किया था डेब्यू, 2019 से बने टेस्ट ओपनर

रोहित शर्मा ने 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2019 से वह टीम इंडिया के लिए नियमित ओपनर बन गए थे। इसके बाद वह लंबे फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे। 2022 में उन्हें भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी।

कप्तानी से हटाए जाने के बाद लिया फैसला?

रोहित के संन्यास का फैसला ऐसे वक्त आया है जब BCCI की चयन समिति ने उन्हें टेस्ट कप्तानी से हटाने का मन बना लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित की जगह किसी नए कप्तान को मौका मिलने की चर्चा पहले से चल रही थी। इसी के चलते रोहित को टीम में भी शामिल न किए जाने की संभावना जताई जा रही थी।

अगला टेस्ट कप्तान कौन?

अब सबकी नजरें टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान पर हैं। जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को संभावित विकल्पों के रूप में देखा जा रहा है। चयन समिति जल्द ही नए कप्तान का ऐलान कर सकती है।

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर भले अब समाप्त हो गया हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका सफर अभी जारी रहेगा। उनके फैंस को अब उन्हें एकदिवसीय फॉर्मेट में देखने का मौका मिलता रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H