Rohit Sharma Birthday: भारतीय क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नाम एक बड़ा नाम है. रोहित शर्मा ने अपनी शानदार क्रिकेटिंग कँरियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. वह बल्लेबाजी करते समय कुछ अलग ढंग से खेलते हैं जिससे उन्हें नाम बनाने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

रोहित शर्मा का जन्म (Rohit Sharma Birthday) 30 अप्रैल 1987 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने अपनी क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत विदर्भ के रूप में की थी. अपने कँरियर के शुरुआती दिनों में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ा, लेकिन वह अपने कमजोर पलों से भी सीखते रहे. राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में उन्होंने भारत की तरफ से आयरलैंड के खिलाफ 2007 में पहला वनडे मैच खेला था. उन्होंने वर्ल्ड कप 2015 में भारत (Indian Cricket Team) को जीत कराने में भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस महान अवसर में 330 रन बनाए थे, जिससे वह वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान पर रहे थे.

रोहित शर्मा के जीवन से जुड़ी कुछ बातें

  • इनकी माता का नाम पद्मा और पिता का नाम गुरुशंकर शर्मा है.
  • रोहित का बचपन नागपुर में ही बीता था और उन्होंने वहां की पाठशाला में अध्ययन किया था.
  • उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में दाखिला लिया था जब वह 11 साल के थे.
  • रोहित ने नागपुर क्रिकेट एकेडमी से अपने करियर शुरुआत की थी.
  • रोहित शर्मा ने अपनी प्रेमिका रितिका सजदेह से 2015 में शादी की.

कहा जाता है कि रोहित शर्मा ने रितिका को बोरवली स्पोर्ट्स ग्राउंड क्लब में प्रोपोज़ किया था क्योंकि इसी जगह से रोहित शर्मा ने क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी और रोहित और रितिका की शादी मुंबई स्थित ताज लैंड्स होटल में हुई थी.

इनकी शादी में इनके करीबी, दोस्त और बॉलीवुड के एक्टर्स तो आये ही थे बल्कि इनकी शादी में भारत के जाने माने और सबसे अमीर व्यापारी अंबानी परिवार भी शामिल हुआ था.

यही नहीं अंबानी परिवार ने रोहित और हरभजन सिंह की शादी के सेलिब्रेशन के लिए पार्टी भी रखवाई थी जो कि एंटिला (अंबानी परिवार का निवास) में ही सम्पन हुई.

युवराज शर्मा ने दे दी थी रोहित को धमकी

रितिका शर्मा पहले से ही स्पोर्ट्स मैनेजर का काम किया करती हैं और युवराज सिंह को वो पहले से जानती थी और युवराज को वो अपना भाई मानती हैं. युवराज भी रितिका को अपनी बहन ही मानते हैं और जब रोहित किसी ब्रांड की शूटिंग के लिए पहुंचे तो तब रोहित बताते हैं जब उन्होंने युवी पाजी को हेल्लो किया तो पाजी ने मेरी ओर देख कर फिर रितिका की और इशारा किया और कहा कि वो रितिका से बात करने की कोशिश भी न करे क्योंकि वो युवी पाजी की बहन है.

और वो रितिका की तरफ देखने की कोशिश भी न करें, रोहित को किसी बात की भी कोई खबर नहीं थी और वो पूरी शूटिंग के दौरान रितिका को गुस्से भरी निगाहों से देखते रहे की आखिर वो कौन हो सकती है, जिसको रोहित जानते भी नहीं हैं और युवी ने उनको दूर रहने की भी धमकी दे दी. लेकिन रोहित के शॉट के दौरान रितिका उनके पास आकर जब उन से बोली की अगर उनको कोई मदद चाहिए हो तो वो कह सकते हैं. यानि ये जोड़ा युवराज सिंह के कारण मिला था. जिसके बाद धीरे-धीरे वो दोनों क्लोज हो गए और अंत में जोड़े ने शादी कर ली और ये सब बस युवी पाजी ने अपनी बहन के नाम पर रोहित की खबर लेने के लिए किया था.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-