Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में 292 छक्के दर्ज हैं. वो आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.
Rohit Sharma: इन दिनों भारत में आईपीएल की धूम है. 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 का 45वां मुकाबला 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा. इससे पहले दोनों टीमें 4 अप्रैल को भिड़ चुकी हैं, जहां लखनऊ ने शानदार जीत दर्ज की थी. मुंबई इस बार अपने घर में हार का बदला लेने उतरेगी. आज जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो सबकी नजर रोहित शर्मा पर रहेगी, जो इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
रोहित शर्मा के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
रोहित शर्मा के पास आईपीएल में 300 छक्के पूरे करने का मौका होगा. वो इस लीग में अब तक 295 छक्के लगा चुके हैं. अगर वह इस मैच में 5 छक्के लगा लेते हैं, तो आईपीएल में 300 छक्के पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले क्रिस गेल 300 छक्कों का रिकॉर्ड बना चुके हैं, उनके नाम इस लीग में सबसे ज्यादा 358 सिक्स दर्ज हैं.
रोहित ने मुंबई के लिए कितने छक्के लगाए?
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने इस टीम को 5 खिताब दिलाए हैं. बल्ले से वो अब तक 261 छक्के लगा चुके हैं, वहीं डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए रोहित ने 34 छक्के लगाए थे.
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन?
रोहित ने शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद पिछले दो मुकाबलों में अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी की है. अब तक 8 मैचों में उनके नाम 228 रन हो चुके हैं. रोहित ने 32.57 की औसत से यह रन बनाए हैं. हाई स्कोर 76 रन है. रोहित इस सीजन 15 सिक्स भी मार चुके हैं.
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन?
इस सीजन मुंबई की टीम ने 9 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 5 वें नंबर पर कब्जा किया है. पिछले 4 मैचों में उन्होंने लगातार 4 जीत दर्ज की हैं. मुंबई की टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए आने वाले सभी मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें