स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच कटक में खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वो सीरीज में अपना कब्जा जमा लेगी, सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।
सीरीज के इस तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा पर सबकी नजर रहेगी, सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में जो कि विशाखापट्टनम में खेला गया इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की, और ताबड़तोड़ 159 रन की पारी खेली जिसमें महज 138 गेंद का ही सामना किया। अपनी इस तूफानी पारी के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
और अब सीरीज के तीसरे वनडे मैच में जो कि कटक में खेला जाना है रोहित शर्मा के पास एक नया रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है, रोहित शर्मा अगर सीरीज के इस तीसरे वनडे मैच में 9 रन और बना देते हैं तो वो सनथ जयसूर्या के बनाए गए सालों पुराने रिकॉर्ड को ब्रेक कर देंगे।
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने सभी फॉर्मेट में मिलाकर एक साल में टोटल 2387 रन बनाए थे, और अब रोहित शर्मा ने मौजूदा साल अबतक सभी फॉर्मेट में मिलाकर 2379 रन बना चुके हैं, और अब अगर रोहित 9 रन और बना देते हैं तो वो जयसूर्या के एक साल में सभी फॉर्मेट में मिलाकर बनाए गए इस टोटल रन को पीछे छोड़ सकते हैं। अब देखना ये है कि अपने शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ये कमाल कर पाते हैं या नहीं।