नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए. बीसीसीआई ने इस संबंध में ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रोहित शर्मा टीम होटल में आइसोलेशन में है. इसके साथ उनके इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच में खेलने पर संशय पैदा हो गया है.

रोहित शर्मा से पहले भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. इस वजह से वह बाकी खिलाड़ियों के साथ लंदन नहीं गए थे. अश्विन के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों की लापरवाही जारी रही. इंग्लैंड पहुंचने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली लीसेस्टर और लंदन में बिना मास्क के घूमने के साथ फैंस के साथ फोटो भी खिंचवा रहे थे. फैंस ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था. फैंस से मुलाकात की तस्वीरों के वायरल होने के बाद बीसीसीआई ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी थी.

इसे भी पढ़ें : 26 जून का राशिफल : इस राशि के जातकों को मिल सकता है पदोन्नति या स्थानांतरण, आय और यश में वृद्धि, जानिए आपकी राशि में क्या है खास ?

एक जुलाई से शुरू होगा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत एक जुलाई से होगी. यह पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. पिछले साल भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची थी, लेकिन चार मैचों के बाद भारत के कुछ खिलाड़ी और कोच कोरोना संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में टीम इंडिया ने चार टेस्ट के बाद पांचवां टेस्ट खेलने से मना कर दिया था. उसी टेस्ट को इस दौरे पर कराया जा रहा है. भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. यह टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें : सूर्य देव की किरणों से मिलता है शारीरिक और मानसिक लाभ, उपासना से मिलता है सदा निरोगी रहने का वरदान…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें