नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए चयन समिति की सिफारिशों पर खेल मंत्रालय ने मुहर लगा दी है. क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ इस बार देश का सर्वोच्च खेल सम्मान – राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विनेश फोगाट, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, पैरा एथलीट मरियप्पन थंगवेलु और टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को प्रदान किया जाएगा.

खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले रोहित शर्मा चौथे क्रिकेटर हैं. इसके पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली यह सम्मान हासिल कर चुके हैं. रोहित के साथ 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाड में गोल्ड मैडल जीतने वाली विनेश फोगाट, 2016 पैरालिंपिक में टी42 में गोल्ड मेडल जीतने वाले मरियप्पन, कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और एशियाड में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाली टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. रानी रामपाल खेल रत्न पाने वाली तीसरी हॉकी खिलाड़ी हैं, उनके पहले धनराज पिल्लै और सरदार सिंह को यह सम्मान मिल चुका है.

इसके अलावा प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य अवॉर्ड की घोषणा की गई, जिसमें एथलेटिक्स के लिए पुरुषोत्तम राय, तीरंदाजी के लिए धर्मेंद्र तिवारी, कबड्डी के लिए कृष्ण कुमार हुड्डा, बॉक्सिंग के लिए शिव सिंह, हॉकी के लिए रमेश पठानिया, टेनिस के लिए नरेश कुमार और पैरा पॉवर लिफ्टिंग के लिए विजय भालचंद्र मुनिश्चर और रेसलिंग के लिए ओम प्रकार दाहिया चयन किया गया है.

वहीं 27 खिलाड़ियों को चयन अर्जुन अवॉर्ड के लिए किया गया, इनमें अतनु दास – तीरंदाजी, दुती चंद – एथलेटिक्स, सात्विक साईराज और चिराट शेट्टी – बैडमिंटन, विशेष – बास्केटबॉल, सूबेदार मानिक कौशिक और लवलीना – बॉक्सिंग, इशांत शर्मा – क्रिकेट, दीप्ति शर्मा – महिला क्रिकेट, सावंत अजय – इक्विस्ट्रियन, संदेश झिंगन – फुटबॉल, अदिति अशोक – गोल्फ, आकाशदीप सिंह और दीपिका – हॉकी, दीपक – कबड्डी, सारिका सुधाकर – खो-खो और दत्तू बबन – रोइंग शामिल हैं.