स्पोर्ट्स डेस्क- भारत इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां टीम इंडिया 5 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज खेल रही है, सीरीज का पहला वनडे मैच खत्म भी हो चुका है जहां टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल कर ली है। और अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया है, और उनकी जगह पर रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी है।
कोहली को आराम रोहित को कमान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जहां सीरीज का एक वनडे मैच हो चुका है, और इस मैच को विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत भी लिया है। और अब बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी है कि विराट कोहली मौजूदा सीरीज के 2 और मैच में टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन फिर उसके बाद उन्हें आराम दिया गया है।
मतलब साफ है विराट कोहली टीम में नहीं रहेंगे तो रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, रोहित शर्मा सीरीज के आखिरी दो वनडे मैच और 3 मैच की टी-20 सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे।
बीसीसीआई के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से विराट कोहली के कार्यभार को देखते हुए टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने ये विचार किया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले कोहली को आराम दिया जाएगा।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैच की मेजबानी भी करेगा और फिर इस सीरीज के बाद आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी।
रोहित शर्मा टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और विराट कोहली की अनुपस्थिति में वही टीम की कप्तानी करते हैं, इससे पहले भी रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा कमाल तो करते ही हैं साथ ही उनका बल्ला भी जमकर रन उगलता है।