स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया है जहां टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में रोहित शर्मा ने जहां दोनों पारियों में शतक जमाया तो मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के मीडियम पेसर शमी अहमद की रिवर्स स्विंग गेंदबाजी को साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं रहा, और भारतीय टीम मैच जीतने में कामयाब हो गई.
मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए, और टीम की जीत अहम रोल अदा किया.
मैच के बाद रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की, और कहा मोहम्मद शमी का रिवर्स स्विंग पर इस तरह से महारत हासिल करना भारत के लिए धीमी पिचों पर बड़ा फायदेमंद साबित हो रहा है.
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हमने उसे इस तरह की परिस्थियों पर इस तरह से गेंदबाजी करते आज ही नहीं देखा है बल्कि मोहम्मद शमी पहले ही शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश कर चुके हैं.
रोहित शर्मा का मानना है कि रिवर्स स्विंग में महारत हासिल करना आसान बात नहीं है जो टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हासिल कर ली है.
इन पिचों पर कैसी गेंदबाजी करनी है जब वो जान जाता है कि कुछ मदद मिलेगी तो वो रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है, रोहित के मुताबिक मोहम्म्द शमी ने अब रिवर्स स्विंग में महारत हासिल कर ली है, और अब तो वो पुरानी गेंद से भी रिवर्स स्विंग हासिल कर लेते हैं.