![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में मुकाबला जारी है, जहां सीरीज के पहले टेस्ट मैच का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, और बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा भले ही अपना पहला मैच खेल रहे हैं लेकिन उनका शो देखने को मिल रहा है, रोहित शर्मा ने मैच की दोनों ही पारियों में जिस तरह से ताबड़तोड़ पारी खेली उसने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. इतना ही नहीं इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.
मैच के दोनों पारियों में शतक
रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दोनों ही पारियों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं तो वहीं कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त भी कर दिया है.
रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज अपना पहला मुकाबला ही खेल रहे हैं, उन पर सबकी नजर थी क्योंकि ये सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट का ये एक एक्सपेरीमेंट था, और उस एक्सपेरीमेंट में अबतक के खेल में रोहित शर्मा पूरी तरह खरे उतरे हैं अब तो हर कोई उनकी बल्लेबाजी का मुरीद हो गया है, रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में 127 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
शतक लगाकर बनाए रिकॉर्ड
रोहित शर्मा एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं, इतना ही नहीं रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए एक टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शतक लगाया, और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा से पहले एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ये बल्लेबाज भी शतक लगा चुके हैं जिसमें विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, और अजिंक्या रहाणे हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया है.