IND vs ENG Rohit Sharma: भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कटक वनडे में 2 बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.

IND vs ENG rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पुराने रंग में लौट आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ कटक में जारी दूसरे वनडे में उन्होंने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाई और छक्कों की बारिश कर 2 बड़े रिकॉर्ड बना दिए. 305 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की पहले ओवर से कुटाई शुरू की. पारी में 21 रन बनाते ही रोहित वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे निकल चुके हैं, जबकि वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर रहे क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है.

खबर लिखे जाने तक रोहित 44 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद हैं. वो अब तक 6 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. टीम इंडिया ने 14.4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 113 रन बना लिए हैं. गिल 44 गेंदों पर 49 रन बनाकर खेल रहे हैं, वो 7 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.

द्रविड़ से आगे निकले रोहित

इस मैच से पहले रोहित के वनडे में 10,868 रन थे, जबकि राहुल द्रविड़ के नाम 10,889 रन थे. कटक वनडे में 22 रन बनाते ही रोहित ने द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया. अब रोहित के नाम 10894 रन हो चुके हैं.

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (IND vs ENG Rohit Sharma)

  • सचिन तेंदुलकर – 18,426 रन
  • विराट कोहली – 13,906 रन
  • सौरव गांगुली – 11,363 रन
  • रोहित शर्मा – 10,894 रन
  • राहुल द्रविड़ – 10,889 रन

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के, क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने कटक में सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि छक्कों के मामले में भी क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. रोहित अब वनडे क्रिकेट में 334 छक्के लगा चुके हैं, जबकि गेल के नाम 331 छक्के थे. रोहित शर्मा की नजरें अब शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने पर हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  • शाहिद अफरीदी – 351 छक्के
  • रोहित शर्मा – 334 छक्के
  • क्रिस गेल – 331 छक्के

मैच का हाल (IND vs ENG Rohit Sharma)

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 304 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली. भारत इस सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है.