स्पोर्ट्स डेस्क– रोहित शर्मा को एशिया कप 2018 के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, विराट कोहली को आराम दिया गया है तो रोहित को टीम की कमान सौंपी गई है। लेकिन रोहित शर्मा कोई नए कप्तान नहीं हैं, इन्हें कप्तानी का अनुभव है, और जब इस खिलाड़ी को कप्तानी मिल जाती है तो इसकी बल्लेबाजी और भी खतरनाक हो जाती है, इसका नजारा कई बार और कई जगह पर देखने को मिला भी है।

रोहित शर्मा आईपीएल में कई साल से मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं, और अपनी कप्तानी में रोहित ने मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया, इतना ही नहीं जब रोहित शर्मा कप्तान नहीं थे, और आईपीएल खेल रहे थे तो उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं थी, अपने टैलेंट के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, लेकिन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में उनकी इस काबिलियत को समझा और उन्हें टीम की कमान सौंप दी और अब क्या था वहीं से रोहित ने लय पकड़ ली, कप्तानी तो कमाल की कर ही रहे थे, साथ ही बल्लेबाजी भी उनकी कमाल की हो गई। आईपीएल ही नहीं जब टीम इंडिया की कप्तानी भी उन्हें दी गई तो उन्होंने बतौर कप्तान शानदार काम किया, बल्लेबाजी भी शानदार की, और कप्तानी भी, और अब एक बार फिर से एशिया कप में उनकी कप्तानी पर सबकी नजर रहेगी।

जब श्रीलंका दौरे में रोहित बने कप्तान
ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा को पहली बार टीम इंडिया की वनडे टीम की कमान मिली है, इससे पहले रोहित शर्मा श्रीलंका दौरे में भी टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं, और वहां उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही जबरदस्त रही है। रोहित शर्मा ने साल 2017 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, श्रीलंका के खिलाफ उसी की धरती पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था, और विराट कोहली को आराम दिया गया था, और फिर भारत ने उनकी कप्तानी में वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज में जीत हासिल की । बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने तीन वनडे मैच में 108.50 की औसत से 217 रन बनाए हैं, इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल ही 208 रन की पारी खेलकर ठोका था। रोहित शर्मा इकलौत ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन-तीन दोहरा शतक ठोका है।

अब देखना ये है कि रोहित शर्मा एशिया कप में क्या कमाल करते हैं, क्या उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप की चैंपियन बन पाएगी, क्या रोहित शर्मा बतौर कप्तान एक बार फिर से कमाल की बल्लेबाजी कर पाएंगे, देखना दिलचस्प होगा। रोहित की कप्तानी और उसके साथ ही उनकी बल्लेबाजी पर क्रिकेट के दिग्गजों की भी पैनी नजर रहेगी।