स्पोर्ट्स डेस्क। रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, उनकी बल्लेबाज़ी का हर कोई कायल है, उन्हें हिटमैन के नाम से जाना जाता है, क्रिकेट की गतिविधियां भले ही रुकी हुई हैं, लेकिन क्रिकेटर अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं, उनसे बात कर रहे हैं.

रोहित शर्मा अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब के सेशन में शामिल हुए, जहां उनसे एक फैन्स ने सवाल किया की मौजूदा दौर के उस बल्लेबाज़ का नाम बताइए, जिसे खेलते हुए देखना आपको सबसे ज्यादा पसंद है.

इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने किसी भी इंडियन खिलाड़ी का नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा दो विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जेसन रॉय को देखना मुझे सबसे अच्छा लगता है, लॉक डाउन बाद के योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अब बस क्रिकेट खेलना चाहते हैं.

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ मौज़ूदा दौर में ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बैट्समैन में से एक हैं दुनियाभर में उनकी तूती बोलती है. जेसन रॉय भी इंग्लैंड के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं.