दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों के कई फैंस हैं. भारत के अलावा बाहर भी फैंस भारतीय क्रिकेटर्स को फॉलो करते हैं. वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर भारत के हिटमैंन Rohit Sharma सुर्खियों में बने हुए है. इन चर्चाओं की वजह हिटमैंन की परफॉर्मेंस नहीं बल्कि उनका लुक है. दरअसल, पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले एक शख्स की तस्वीर इन दिनों काफी वायरल हो रही है. ये शख्स हुबहु रोहित शर्मा के जैसे दिख रहा है.
इस फोटो को शिराज हसन नाम के एक स्थानीय पत्रकार ने ट्वीट किया और उन लोगों का मजाक उड़ाया जो दावा करते हैं कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए असुरक्षित है. इसके साथ ही हसन ने कहा कि उन्होंने रावलपिंडी बाजार में भारत के उप-कप्तान Rohit Sharma को देखा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जैसे ही सामने आई लोगों ने मीम्स और रिएक्शन देने शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – IPL MI vs PBKS : … जब कप्तान रोहित शर्मा ने वापस ले ली रन आउट की अपील, सोशल मीडिया में जमकर हो रही है तारीफ, देखें वीडियो
Who said Pakistan is not safe for visiting international cricketers?
Just saw star Indian player Rohit Sharma, enjoying a glass of Aalu Bukhara (plum) sharbat at Rawalpindi's saddar.(Photo: Mukhtar Aziz Kansi) pic.twitter.com/GN1gG8N2jT
— Shiraz Hassan (@ShirazHassan) September 27, 2021
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिराज हसन ने लिखा, ‘ कौन कहता है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के दौरे के लिए सुरक्षित नहीं है? अभी-अभी भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा को रावलपिंडी के सदर में आलू बुखारा (बेर) के शरबत का आनंद लेते देखा गया.’ इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया.
इसे भी पड़ें- Bank Holiday List : अक्टूबर महीने में रहेगी छुट्टियों की भरमार, जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक …
इस तस्वीर को पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये है कम बजट वाला हिटमैंन. ‘ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ मुंबई इंडियंस हार रही है इसलिए शरबत प्रेशर हेंडल करने के लिए रोहित शर्मा को शरबत की जरूरत है.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ अईला! ये तो एकदम डिट्टो है.’