स्पोर्ट्स डेस्क– श्रीलंका में टी-20 ट्राई सीरीज में भारत चैंपियन बना, फाइनल में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से अपनी कप्तानी में कमाल कर गए, बल्लेबाजी में रन तो बनाए ही, अपने फॉर्म को हासिल किया, साथ में कप्तानी में भी अपनी काबिलियत साबित की, और एक ऐसा रिकॉर्ड अपनी कप्तानी में सेट कर लिया है जो अबतक कोई भी कप्तान नहीं कर सके, ना ही धोनी ऐसा कर सकें, और ना ही दुनिया का कोई और कप्तान।

फाइनल पहुंचे, मतलब जीत तय
जी हां रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ही ऐसा है, अगर उनकी कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची, फिर तो जीत तय है, ये रिकॉर्ड टी-20 क्रिकेट में अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा ने बनाया है। श्रीलंका में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज में रोहित शर्मा ने एक बार फिर से साबित कर दिया है। कि वो बल्लेबाजी के साथ-साथ एक बेहतर कप्तान भी हैं। टी-20 ट्राई सीरीज में भले ही श्रीलंका के हाथ टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया जीत के ट्रैक पर लौटी, और चैंपियन बन गई। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर टी-20 कप्तान एक ऐसा आंकड़ा अपने नाम कर लिया है, जो अबतक कोई भी कप्तान नहीं कर सका है। रोहित शर्मा दुनिया के पहले कप्तान हैं जिनका टी-20 सीरीज या टूर्नामेंट के फाइनल में 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड है। रोहित की कप्तानी में जब-जब टीम फाइनल में पहुंची है, चैंपियन बनकर लौटी है। फिर चाहे वो टीम इंडिया की कप्तानी की बात हो, या फिर इंडियन प्रीमियर लीग। रोहित शर्मा की कप्तानी में उनकी टीम अबतक 5 बार फाइनल में पहुंची है। और सभी फाइनल में टीम चैंपियन बनी है।

साल 2013 में आईपीएल में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया, साल 2013 में ही उन्होंने मुंबई इंडियंस को चैंपियंस लीग जितवाई, इसके बाद साल 2015 में मुंबई एक बार फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी चैंपियन बनी, साल 2017 में एक बार फिर से मुंबई को रोहित ने अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया। और अब श्रीलंका में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज में भी अपनी कप्तानी में कमाल कर दिखाया ।

टी-20 में धोनी की कप्तानी में फाइनल मैच
टी-20 क्रिकेट में एम एस धोनी की कप्तानी में 11 बार टीम टी-20 के फाइनल में पहुंची है, लेकिन 6 मैच में टीम चैंपियन बनी, तो वहीं 5 बार हार का सामना करना पड़ा है।

रोहित ने पूरे किए 7 हजार रन
रोहित शर्मा क्रिकेट के लिमिटेड ओवर के खेल में बड़े ही खतरनाक बल्लेबाज साबित होते जा रहे हैं, मैच दर मैच नए-नए रिकॉर्ड को छू रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने 56 रन की पारी खेली। जिसके साथ ही रोहित ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं। फाइनल मुकाबले से पहले रोहित को 7 हजारी क्लब में शामिल होने के लिए 26 रन की और दरकार थी। जिसे उन्होंने 56 रन बनाकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही 270 टी-20 मैच में रोहित शर्मा के नाम अब 7,030 रन हो गए हैं। जिसमें 4 शतक और अर्धशतक शामिल है। रोहित शर्मा सात हजारी क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के 10वें और भारत के तीसरे भारतीय हैं। रोहित से पहले भारतीय खिलाड़ियों में सुरेश रैना, और विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में इस एचीवमेंट को हासिल कर चुके हैं।