स्पोर्ट्स डेस्क– कभी-कभी बल्लेबाज ना चाहते हुए भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना जाता है। जिसे वो खुद भी याद नहीं रखना चाहता है। सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम के बल्लेबाज एम एस धोनी और मनीष पांडे की बल्लेबाजी की तारीफ हर कोई कर रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। लेकिन रोहित शर्मा तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और 1 गेंद में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित को जूनियर डाला ने अपना शिकार बना लिया। रोहित के इस तरह से बिना खाता खोले आउट हो जाने के बाद टीम इंडिया को तो अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। लेकिन खुद भी वो एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर गए। जिस रिकॉर्ड को कोई भी बल्लेबाज कभी भी अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगा।
रोहित का शर्मनाक रिकॉर्ड
रोहित शर्मा को लोग हिटमैन के नाम से भी जानते हैं। क्योंकि जब भी वो खेलते हैं लंबे-लंबे सिक्सर लगाते हैं। वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने में माहिर हैं। एक बार नहीं बल्कि कई बार ऐसा कर चुके हैं। लेकिन सेंचुरियन में खेले गए टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जिसे वो कभी भी अपने साथ नहीं जोड़ना चाहते रहे होंगे। रोहित शर्मा जैसे ही सेंचुरियन में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए। नेहरा और यूसुफ पठान को पीछे छोड़ते हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ लिया।
दरअसल रोहित शर्मा सेंचुरियन में जीरो पर आउट होने के साथ 4 बार डोल्डन डक आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार टी-20 में जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। रोहित से पहले टी-20 क्रिकेट में ही आशीष नेहरा और यूसुफ पठान 3-3 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। लेकिन अब इस मामले में भी रोहित शर्मा इन्हें पीछे छोड़ चुके हैं।
मौजूदा दौरे में रोहित
मौजूदा साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले रोहित शर्मा जिस तरह से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। उसे देखकर कप्तान विराट कोहली काफी खुश रहे होंगे कि रोहित साउथ अफ्रीका में भी विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देंगे। उनके इसी फॉर्म को देखते हुए अजिंक्या रहाणे जैसे तकनीकी तौर पर साउंड बल्लेबाज को नजरअंदाज कर टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में रोहित को मौका दिया गया। लेकिन रोहित फ्लॉप रहे। 6 मैच की वनडे सीरीज के एक मैच को छोड़ दें तो रोहित यहां भी फ्लॉप ही रहे, सीरीज के 2 टी-20 मैच हो चुके हैं लेकिन रोहित का बल्ला खामोश है। रन बनाने का तो छोड़िए, रोहित जीरो में सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर चुके हैं।