स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है, दूसरे दिन के खेल में रोहित शर्मा आउट हुए, और टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज पहले ही मैच में रोहित ने 176 रन की पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 6 सिक्सर लगाए.
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक लगाने से चूक गए तो वहीं महज दो रन से अपना बेस्ट स्कोर बनाने से चूक गए, टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 177 रन लेकिन रोहित 176 रन पर ही ढेर हो गए.
बना दिए कई रिकॉर्ड्स
इसके अलावा रोहित शर्मा ने अपने 176 रन की इस पारी के साथ ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं, रोहित शर्मा दुनिया के सातवें और भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने का कारनामा किया है.
रोहित शर्मा से पहले क्रिस गेल, ब्रैंडन मैक्कुलम, मार्टिन गुप्टिल, तिलकरत्ने दिलशान, अहमद शहजाद, शेन वाटसन और तमिम इकबाल ने ये कारनामा किया है.
इसके अलावा रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में चार या इससे अधिक शतक लगाए हैं, टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का बतौर सलामी बल्लेबाज जरूर पहला शतक था, लेकिन इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल चौथा शतक था. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 27 और टी-20 क्रिकेट में भी चार शतक लगा चुके हैं.