Rohit Sharma ODI captaincy record for India : भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का बतौर कप्तान सफर खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित वनडे टीम को गिल लीड करेंगे, जबकि हिटमैन बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में जो विरासत छोड़ी है, उसे भुलाना आसान नहीं होगा. आए जानते हैं रोहित का वो कमाल, जिसने उन्हें नंबर 1 कप्तान बनाया.

 Rohit Sharma ODI captaincy record for India : रोहित शर्मा का बतौर कप्तान करियर खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे. रोहित ने अपनी कप्तानी वो कमाल कर दिखाया, जो एमएस धोनी और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे. आंकड़े बताते हैं कि वनडे इतिहास में रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. यही नहीं, कम से कम 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में दुनिया भर में उनका विनिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा है. यानी रोहित शर्मा सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नंबर 1 कप्तान साबित हुए हैं.

रोहित बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए वो कमाल कर गए, जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा. इस आर्टिकल में हम रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड, उनकी उपलब्धियां और बतौर वनडे में उनके आंकड़े सब कुछ जानेंगे.

रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड कैसा रहा?

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे में 56 मुकाबले खेले, जिनमें से 42 में जीत हासिल की, जबकि सिर्फ 12 मैचों में हार झेलनी पड़ी. एक मैच टाई रहा और एक रद्द हुआ. इस दौरान टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 76 रहा, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में किसी भी कप्तान से सबसे अधिक है. ये वही आंकड़ा है जो बताता है कि रोहित नंबर 1 कप्तान रहे.

रोहित ने कप्तानी में बार-बार दिखाया जलवा

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने सबसे पहले 2018 में एशिया कप जिताया, फिर इसे 2023 में भी दोहराया. वनडे विश्व कप 2023 में बिना कोई मैच हारे फाइनल तक का सफर तय किया. फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाया.

बतौर कप्तान कितने रन बनाए?

कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का बल्ला पहले से कहीं ज्यादा चमका. कप्तानी के दौरान उन्होंने 55 पारियों में 2506 रन बनाए, इस दौरान औसत 52.20 रहा. बतौर कप्तान रोहित ने 5 शतक लगाए, जिनमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है. उनके बल्ले से 17 अर्धशतक भी निकले. रोहित ने लीडर के तौर पर 251 चौके और 126 छक्के जड़े.  208* उनका बेस्ट स्कोर रहा
वो दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत प्रतिशत (कम से कम 100 मैच)

72.5- रोहित शर्मा
67.9- रिकी पोंटिंग
67.8- असगर अफगान

रोहित शर्मा ने भारत को बतौर कप्तान जिताए ये खिताब

एशिया कप -साल 2018, 2023
निदहास ट्रॉफी -साल 2018
टी20 वर्ल्ड कप- साल 2024
चैंपियंस ट्रॉफी- साल 2025

रोहित शर्मा हार नहीं मानने वाले कप्तान रहे

रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद साल 2022 में तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने थे. इसके एक साल बाद ही उन्होंने टीम तैयार की और वनडे विश्व कप 2023 में बिना कोई मैच हारे भारत को फाइनल में ले गए, हालांकि खिताबी जंग में ऑस्ट्रेलिया बाजी मार गई, लेकिन रोहित ने हार नहीं मानी और 7 महीने बाद भारत को टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बना दिया. फिर कुछ महीने बाद यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जितवाई. अब जब उनसे कप्तानी छीनी गई तो फैंस इस फैसले से हैरान हैं, क्योंकि सभी मानकर चल रहे थे कि टी20 और टेस्ट को अलविदा कहने वाले रोहित साल 2027 का वनडे विश्व कप अपनी कप्तानी में खेलेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.