Rohit Sharma on His Captaincy: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल कप्तानी नहीं छोड़ेंगे और भारतीय टीम को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चैंपियंस ट्रॉफी उनके कप्तानी का आखिरी पड़ाव हो सकता है. इस टूर्नामेंट में वह अच्छा प्रदर्शन करके वह अपने आलोचकों का मुंह बंद कर सकते हैं.

Rohit Sharma on His Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर पिछले कुछ समय से कई सवाल उठाए जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद उनकी नेतृत्व क्षमता पर चर्चा तेज हो गई थी, लेकिन रोहित शर्मा ने बीसीसीआई की बैठक में अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह फिलहाल कप्तानी नहीं छोड़ेंगे. अगले कुछ समय तक वह टीम के कप्तान बने रहना चाहते हैं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 से मिली हार के बाद मुंबई में बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई. इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मीटिंग में टीम के प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई.

रोहित शर्मा का बड़ा बयान

बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में रोहित शर्मा ने स्पष्ट किया कि वह फिलहाल कप्तानी छोड़ने का इरादा नहीं रखते. उन्होंने कहा ‘मैं अगले कुछ महीनों तक कप्तान रहूंगा और तब तक बोर्ड नया विकल्प देख सकता है. जिसे भी कप्तान बनाया जाएगा, उसे मेरा पूरा समर्थन मिलेगा.’

कप्तानी के लिए सामने आया ये नाम

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एक सदस्य ने अगला कप्तान बनाने के लिए जसप्रीत बुमराह का नाम सुझाया. हालांकि, बुमराह की चोटिल रहने की प्रवृत्ति को देखते हुए यह सुझाव खारिज कर दिया गया. इसके बाद तय किया गया कि कप्तानी को लेकर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार कप्तानी का मौका! (Rohit Sharma on His Captaincy)

अगर रोहित शर्मा के बयान को आधार माना जाए तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. यह टूर्नामेंट उनके लिए अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित करने और फैंस का दिल जीतने का एक बड़ा मौका होगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठे हैं, लेकिन फैंस और बीसीसीआई का एक बड़ा वर्ग अभी भी उनके समर्थन में है. उनका अनुभव और खेल की समझ टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. भारतीय क्रिकेट के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि अगला कप्तान कौन बनता है और टीम का भविष्य किस दिशा में जाता है.

BCCI ने रिव्यू मीटिंग में लिया बड़ा फैसला, रोहित शर्मा और विराट कोहली अब नहीं कर पाएंगे मनमानी…