स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. खबर यह है कि टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी जो दूसरे वनडे में टीम इंडिया को जीत के करीब तक लेकर गया था वह अब बाहर हो गया है. तीसरे वनडे में बाहर होने की वजह चोट है. इस चोट के बाद उन्हें हॉस्पिटल भी लेकर जाया गया था. वहीं अब टेस्ट सीरीज में भी खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.

बता दें कि, दूसरे वनडे में फिल्डिंग के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे. जिसके कारण वो अब आखिरी वनडे नहीं खेलेंगे. इतना ही नहीं टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि, चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा. बीसीसीआई की और से जारी एक बयान में शाह ने कहा , बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है. ढाका में स्थानीय हॉस्पिटल में उनका स्कैन कराया गया था. वह विशेषज्ञ को दिखाने मुंबई रवाना हो गए हैं और आखिरी वनडे नहीं खेलेंगे. टेस्ट सीरीज में उनके खेलने को लेकर फैसला बाद में लिया जाएगा.

ये दो खिलाड़ी जल्द जाएंगे NCA 

बीसीसीआई ने चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन को नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाने के लिए कहा है. ये दोनों खिलाड़ी भी चोटिल हैं. जय शाह ने कहा, तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद कमर में जकड़न की शिकायत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है. वह सीरीज में आगे नहीं खेल सकेंगे. तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी और वह भी सीरीज से बाहर हो गए हैं. दोनों अब एनसीए जाएंगे.