मुंबई. राहुल द्रविड़ अपने समय में काफी अच्छे कप्तान साबित हुए थे. साल 2007 में द्रविड़ की कप्तानी में रोहित शर्मा ने अपना डेब्यू मैच खेला था. वहीं, अब उस पल को याद करते हुए भारतीय टीम के नए कोच राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि आगे दोनों की नई साझेदारी से और सुखद यादें बनेंगी. आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने से लेकर अब तक रोहित ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी साख बनाई है. वहीं महान खिलाड़ी रहे द्रविड़ ने कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट की नई पौध तैयार करने में सूत्रधार की भूमिका निभाई है.
दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला से पहले उस पहली मुलाकात को याद किया. द्रविड़ ने कहा ,‘हम कल बस में इस पर बात कर रहे थे. समय कैसे पंख लगाकर उड़ जाता है. मैं रोहित को उससे भी पहले से जानता था जब हम मद्रास में एक चैलेंजर खेल रहे थे.’
इसे भी पढ़ें – ICC क्रिकेट कमिटी के नए चेयरमैन बने सौरभ गांगुली, लिए गए कुछ और महत्वपूर्ण फैसले …
Rahul Dravid recollects the memories with Rohit Sharma and praises his captaincy. pic.twitter.com/kQTU3VB4gv
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2021
‘खास और प्रतिभाशाली हैं रोहित’
एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में द्रविड़ ने कहा कि ‘हम सभी जानते थे कि रोहित खास है. वह बहुत खास प्रतिभाशाली था. मैनें कभी यह नहीं सोचा था कि इतने साल बाद यूं उसके साथ काम करने का मौका मिलेगा. उसने भारतीय टीम के साथ और मुंबई इंडियंस के साथ इतने साल में जो हासिल किया, वह काबिले तारीफ है.’
इसे भी पढ़ें – टी20 सीरीज : न्यूजीलैंड और भारत के बीच आज होगा मुकाबला, नए कोच और नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम …
इस वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा कि ‘जब 2007 में मेरा चयन हुआ था तो मुझे बेंगलोर में एक शिविर में उनसे बात करने का मौका मिला. बहुत कम बात की थी और मैं काफी नर्वस था. मैं अपनी उम्र के लोगों से ही इतनी बात नहीं कर पाता था तो इन लोगों की बात तो छोड़ ही दीजिए.’ उन्होंने कहा कि ‘आयरलैंड में पहली बार उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वह मैच खेल रहा हूं. मेरे लिए तो वह सपना सच होने जैसा था. उसके बाद से बहुत बात होती आई है. वह सब अच्छी यादें हैं और उम्मीद है कि आगे और भी बनेंगी.’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक